Virat Kohli's Tweet triggers MS Dhoni Retirement Rumours | वनइंडिया हिंदी

2019-09-12 634

Virat kohli shared a photo with MS Dhoni of India and australia's 2016 World cup t20 match. The caption read, "A game I can never forget. Special night. This man, made me run like in a fitness test @msdhoni." Kohli's Tweet triggers MS Dhoni's retirement.

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने अपने ट्विटर हैंडल से एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में धोनी और विराट कोहली नजर आ रहे हैं. आपको बता दें, ये तस्वीर 2016 टी20 विश्वकप के भारत और ऑस्ट्रेलिया मैच की है. लेकिन, सवाल उठता है कि आखिर विराट कोहली ने क्यों अचानक ये फोटो शेयर किया है? कहीं ये धोनी के संन्यास लेने का हिंट तो नहीं? इस राज पर से पर्दा तो तभी उठ सकता है. जब तक कोई ऑफिशियल बयान धोनी की तरफ से न आएं.

#ViratKohli #MSDhoni #Dhoniretirement